MP: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद की बेटी को किया वीडियो कॉल, कहा- अगले हफ्ते से करनी है राज्य की सेवा

MP: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद की बेटी को किया वीडियो कॉल, कहा- अगले हफ्ते से करनी है राज्य की सेवा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-09 09:00 GMT
MP: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद की बेटी को किया वीडियो कॉल, कहा- अगले हफ्ते से करनी है राज्य की सेवा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले उज्जैन के टीआई यशवंत पाल की बेटी को मध्यप्रदेश सरकार सब इंस्पेक्टर की नौकरी देगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज (शनिवार) यशवंत की बेटी फाल्गुनी पाल से वीडियो कॉल के जरिए बात की। मिश्रा ने फाल्गुनी को कहा कि उन्हें सब इंस्पेक्टर की नौकरी दी जा रही है। उन्हें अगले हफ्ते से ड्यूटी ज्वाइन करनी है। 

भावुक हो गई फाल्गुनी पाल
गृहमंत्री मिश्रा ने फाल्गुनी पाल को कहा कि जो हो चुका है, उसे वापस नहीं लाया जा सका। अब उन्हें सब इंस्पेक्टर बनकर न केवल परिवार की मदद करनी है बल्कि प्रदेश की भी सेवा करनी है। नरोत्तम मिश्रा से बातचीत के दौरान फाल्गुनी भावुक हो गई। 

अंबर कॉलोनी में लगी थी यशवंत पाल की ड्यूटी
बता दें कि उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की ड्यूटी अंबर कॉलोनी में लगी थी। ये इलाका कोविड-19 संक्रमण के कारण कंटेनमेंट घोषित है। ड्यूटी के दौरान ही उनमें संक्रमण फैल गया। ज्यादा तबियत खराब होने के बाद यशवंत को इंदौर के अरविंदो अस्पताल अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां 21 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। 

MP: सीएम शिवराज सिंह ने किया श्रम सुधारों का ऐलान- कारखानों में 12 घंटे कार्य अवधि, ओवर टाइम भी देना होगा

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार पार
राज्य कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी का दौर जारी है। मप्र में मरीजों की संख्या 3341 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 200 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में सबसे ज्यादा 1727 मरीज हैं। वहीं भोपाल में 679, जबलपुर में 116, उज्जैन में 220 संक्रमित हैं। वहीं अब तक इंदौर में 86, भोपाल में 24, उज्जैन में 43, खरगोन में 8 व देवास में 7 मौतें हुई हैं। 

Tags:    

Similar News