सांसद कुकडे ने भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररी परिसर स्थित सेंट्रल स्कूल फिर शुरु कराने की मांग की

सांसद कुकडे ने भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररी परिसर स्थित सेंट्रल स्कूल फिर शुरु कराने की मांग की

Tejinder Singh
Update: 2019-02-05 16:33 GMT
सांसद कुकडे ने भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररी परिसर स्थित सेंट्रल स्कूल फिर शुरु कराने की मांग की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भंडारा-गोंदिया से सांसद मधुकर कुकडे ने मंगलवार को लोकसभा में भंडारा के ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररी परिसर में स्थित सेंट्रल स्कूल को बंद किए जाने की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे फिर से शुरु कराए जाने की मांग की। सांसद कुकडे ने कहा कि 1978 में ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररी परिसर में शुरु हुए स्कूल को सरकार ने अचानक बंद करके यहां के छात्रों को शहर के महर्षि विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया। इससे विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

सेंट्रल स्कूल शुरु होने के समय के बाद से अब तक यहां कोई अनियमितता सामने नही आई है। बावजूद सरकार की ओर से इसे बंद कर दिया गया है। इसको लेकर छात्रों, अभिभावकों सहित यहां के कर्मचारियों में भी रोष है।उन्होने कहा कि यहां की जनता का मानना है कि स्कूल बंद करने बाद सरकार अब ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररी भी बंद करने जा रही है। उन्होने सदन में पूछा कि क्या सरकार इस फैक्ट्ररी को बंद करने जा रही है। सरकार अगर ऐसा कोई कदम नही उठाने जा रही है तो फैक्ट्ररी परिसर में जो स्कूल था उसे फिर से शुरु किया जाए।

Similar News