सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से श्री हरदीपसिंह डंग निर्वाचित घोषित

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से श्री हरदीपसिंह डंग निर्वाचित घोषित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-11 10:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना आज स्थानीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुई। मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी श्री बिहारी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के श्री हरदीपसिंह डंग को निर्वाचित घोषित किया तथा उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री डंग को कुल 117142 मत प्राप्त हुए। जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार को 87991, श्री चौहान शंकरलाल (बहुजन समाज पार्टी) को 2225, श्री संदीप राजगुरु (शिवसेना पार्टी) को 2044, श्री हरीश शर्मा (इंडिया जनशक्ति पार्टी) को 397, श्री हरदील मुरलीधर (निर्दलीय) को 410, श्री शकिल मंसूरी (निर्दलीय) को 426, श्री शेख अफसर बंगाली (निर्दलीय) को 1309, श्री सरदार सिंह सिसोदिया (निर्दलीय) को 1545 मत प्राप्त हुए। प्राप्त कुल 1379 डाक मतपत्रों में सें भारतीय जनता पार्टी के श्री हरदीपसिंह डंग को कुल 813 डाकमत प्राप्त हुए। जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार को 524, श्री चौहान शंकरलाल (बहुजन समाज पार्टी) को 8, श्री संदीप राजगुरु (शिवसेना पार्टी) को 7, श्री हरीश शर्मा (इंडिया जनशक्ति पार्टी) को 5, श्री हरदील मुरलीधर (निर्दलीय) को 4, श्री शकिल मंसूरी (निर्दलीय) को 4, श्री शेख अफसर बंगाली (निर्दलीय) को 8, श्री सरदार सिंह सिसोदिया (निर्दलीय) को 3 डाकमत प्राप्त हुए। सुवासरा विधानसभा क्षैत्र में नोटा का बटन कुल 1769 मतदाताओं ने दबाया।

Similar News