छोटे किसानों के लिए मददगार है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (खुशियों की दास्तां)

छोटे किसानों के लिए मददगार है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (खुशियों की दास्तां)

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-04 08:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के पॉच लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ रूपए की राशि जमा की गई। रायसेन निवासी श्री वीर सिंह पटेल सहित जिले के 10 हजार से अधिक किसानों के खातों में भी दो-दो हजार रूपए के मान से राशि जमा की गई है। किसान श्री वीर सिंह बताते हैं कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना छोटे किसानों के लिए बहुत मददगार है। कई बार छोटे किसानों के पास खेती के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं होने पर ऋण लेना पड़ता है, ऐसे में हर साल 10 हजार रूपए की राशि मिलने से किसानों की बहुत मदद होगी। वीर सिंह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी को किसानों की बहुत चिंता है और वह किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए हमेशा काम करते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक साल में 06 हजार रूपए की राशि किसानों को मिलती है और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत साल में 04 हजार रूपए और मिलेंगे। इस प्रकार साल में कुल 10 हजार रूपए का हितलाभ मिलने से किसानों को बहुत राहत मिलेगी।

Similar News