मुथूट फिनकार्प के मैनेजर पर लगा 34 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, पड़ताल में जुटी पुलिस

मुथूट फिनकार्प के मैनेजर पर लगा 34 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, पड़ताल में जुटी पुलिस

Tejinder Singh
Update: 2021-02-27 08:54 GMT
मुथूट फिनकार्प के मैनेजर पर लगा 34 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, पड़ताल में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, वर्धा। स्थानीय राधाकृष्णा होटल के समीप स्थित मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड में हुई लूटपाट मामले में पहले से नामजद मुथूट के व्यवस्थापक महेश श्रीरंग, उसकी पत्नी देवयानी श्रीरंग और कंपनी के पूर्व कर्मचारी यवतमाल जिले के घाटंजी निवासी अमित पृथ्वीदास गाडगे के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज हुआ है। गुरुवार देर रात तीनों के खिलाफ 34 लाख 23 हजार 9 रुपए की हेराफेरी के आरोप मेंं शहर पुलिस थाने में धारा 468, 408, 471,109, 34 के तहत दर्ज अपराध दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि आरोपी महेश श्रीरंग की मदद से उसकी पत्नी देवयानी श्रीरंग और कंपनी के पूर्व कर्मचारी अमित गाडगे ने 34 लाख 23 हजार 9 रुपए की हेराफेरी की।

Tags:    

Similar News