माय मराठी फिल्म फेस्टिवल का नागपुर में होगा आगाज, प्रदर्शित होंगी यह फिल्में

माय मराठी फिल्म फेस्टिवल का नागपुर में होगा आगाज, प्रदर्शित होंगी यह फिल्में

Tejinder Singh
Update: 2018-10-22 16:27 GMT
माय मराठी फिल्म फेस्टिवल का नागपुर में होगा आगाज, प्रदर्शित होंगी यह फिल्में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निर्जर सिने क्लब माय मराठी फिल्म फेस्टिवल 26 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। इसमें 25 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी फिल्में पंचशील सिनेमा में दिखाई जाएंगीं। इस अवसर पर सुधीर फडके, जीडी मडगुलकर और पीएल देशपांडे मराठी साहित्य पर चर्चा करेंगे। फेस्टिवल शुक्रवार शाम 7 बजे शुरु होगा। रेशटिप मराठी फिल्म से इसकी शुरुआत होगी। जिसे विदर्भ के कलाकारों ने बनाया है। इसकी पूरी टीम पहले दिन आएगी। साथ ही दो फिल्म गुलाचा गणपति और पुणचा पॉल के कलाकार भी आएंगे। इसके अलावा निजर्र सिने क्लब संजय सुरकर और स्मिता तलवरकर को श्रृद्धांजलि दी जाएगी। 

फिल्म फेस्टीवल 1 नंवबर को समाप्त होगा। सुबह 10 बजे से पांच फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। वहीं 1 घंटे का सेशन शाम 7 बजे से होगा। जिसमें डायरेक्टर, एक्टर और फिल्ममेकर्स लोगों से बातचीत करेंगे। इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य नागपुर की प्रतिभाओं को सामने लाना है। फेस्टिवल में प्रिया बापट, जयंत गाडेकर, श्वेता पुराणिक, चारूदत्त भागवत और मनीषा कोरडे शािमल होंगे। आयोजक समीर नाफडे ने कहा कि माय मराठी का आयोजन करीब 6 वर्षों के बाद किया जा रहा है। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को फायदा मिलेगा।बेहतरीन मराठी फिल्मों को देखने का मौका दर्शकों को मिलेगा। 

26 अक्टूबर को रेशटिप शाम 7 बजे दिखाई जाएगी। 27 को होम स्वीट होम, रंगागन, बाम्ही दारेघी, गाचची, सविता दामोदर परांजपे, 28 अक्टूबर को वजनदार, पिपसी, सांगतो एका, 31 दिवस, चुंबक दिखाई जाएगी। 29 को रन, गावथी, गेट मैट, परी हूं मैं, पुष्पक विमान.,30 को पुडचा पॉल, रायडू, गुलाचा गनपति, मेमोरी कार्ड, 31 अक्टूबर को चौखट राजा, रिंगन, बोगडा, ट्रक भर स्वप्न, तू तिथे मी, 1 नवंबर को मस्का, टेक केयर गुड नाइट, चरणदास चारे, ये रे ये रे पैसा, बकेट लिस्ट आदि मराठी मिल्में दिखाई जाएगी।
 

Similar News