नागपुर : ट्रेनों का टाइम टेबल बदला, कुछ हुई सुपरफास्ट, कुछ के सफर का वक्त घटा

नागपुर : ट्रेनों का टाइम टेबल बदला, कुछ हुई सुपरफास्ट, कुछ के सफर का वक्त घटा

Tejinder Singh
Update: 2019-06-30 08:43 GMT
नागपुर : ट्रेनों का टाइम टेबल बदला, कुछ हुई सुपरफास्ट, कुछ के सफर का वक्त घटा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मध्य रेल से संबंधित ट्रेनों का टाइम टेबल बदल चुका है। नए टाइम टेबल के अनुसार गई ट्रेनों के समय में तब्दीलियां की गईं। एक्सप्रेस ट्रेन को सुपरफास्ट किया गया। इनमें 11051/11052 सोलापुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस रविवार से सुपरफास्ट के रूप में नए नंबर के साथ 22133/22134 चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 11051/11052 में टिकट बुक करने वाले यात्रियों के सुपरफास्ट शुल्क वसूला जाएगा। इसके अलावा 11139/11140 सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस 6 दिन की बताए प्रतिदिन चलेगीं। मध्य रेल की 29 एक्सप्रेस ट्रेनों को सिस्टम पर 3 मिनट से 20 मिनट तक गति गती दी गई है; सोलापुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस को 65 मिनट और कोल्हापुर-सोलापुर एक्सप्रेस को 120 मिनट की गति दी गई। मध्य रेल की 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को 10 मिनट से 30 मिनट तक तेज किया गया है। साथ ही 30 सवारी ट्रेनों का सफर 5 मिनट से 35 मिनट तक घटाया गया है।

ट्रेनों के समय में महत्वपूर्ण परिवर्तन डाउन ट्रेनें

• 11009 मुंबई-पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस 14.30 बजे के बजाय 14.25 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी।
• 12117 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस 15.00 बजे के बजाय 14.55 बजे एलटीटी से रवाना होगी
• 12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस 15.00 बजे के बजाय 14.55 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी
• 15102 मुंबई-छपरा अंत्योदय एक्सप्रेस 15.35 बजे के बजाय 15.30 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी
• 16381 मुंबई-कन्याकुमारी एक्सप्रेस सीएसएमटी से 15.45 बजे के बजाय 15.35 बजे रवाना करेगी
• 22121 एलटीटी-लखनऊ एसी एक्सप्रेस 14.20 बजे के बजाय 13.40 बजे एलटीटी से रवाना होगी
• 12598 मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 14.20 बजे की बजाय 13.30 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी
• 22103 एलटीटी-फैजाबाद एक्सप्रेस 14.30 बजे के बजाय 13.40 बजे एलटीटी से रवाना होगी
• 11030 कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस कोल्हापुर से 07.55 बजे के बजाय 08.05 बजे छूटेगी

Tags:    

Similar News