यूनिवर्सिटी बनवाएगी गरीब छात्राओं के बस व मेट्रो पास

यूनिवर्सिटी बनवाएगी गरीब छात्राओं के बस व मेट्रो पास

Anita Peddulwar
Update: 2020-03-09 07:14 GMT
यूनिवर्सिटी बनवाएगी गरीब छात्राओं के बस व मेट्रो पास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने विभागों, संचालित और संलग्नित महाविद्यालयों में पढ़ने वाली गरीब छात्राओं के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। नागपुर शहर के भीतर रहने वाली आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को घर/हॉस्टल से कॉलेज तक जाने के लिए बस या मेट्रो की पास नि:शुल्क बना कर दी जाएगी। इस योजना के लिए नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने वार्षिक बजट में कुल 1 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।

सीनेट ने दी मंजूरी

उल्लेखनीय है कि नागपुर विश्वविद्यालय में कई आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं भी पढ़ती हैं। कई बार छात्राएं बस की पास तक का खर्च वहन नहीं कर सकतीं। बीते दिनों एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब दो छात्राएं बर्डी से कैंपस तक पैदल चल कर गई थीं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए नागपुर विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है। इसके अलावा विवि के गांधीनगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल से अमरावती रोड स्थित कैंपस तक बस सेवा चलाने की मांग भी कई वर्षों से विद्यार्थी संगठनों द्वारा उठाई जा रही थी। इस मुद्दे पर नागपुर विश्वविद्यालय ने एक समिति गठित की थी, जिसमें विद्यार्थी कल्याण विभाग संचालक डॉ. अभय मुद्गल, सीनेट सदस्य एड. मनमोहन बाजपेयी, विष्णु चांगदे और अन्य का समावेश था। समिति ने विविध पहलुओं का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट में छात्राओं के लिए बस पास की सुविधा उपलब्ध कराने की सिफारिश नागपुर विश्वविद्याल से की थी, जिसे सीनेट ने मंजूर कर लिया है। 
 

Tags:    

Similar News