नाना पटोले का NCP पर बड़ा निशाना- साल 2014 में कांग्रेस को दिया था धोखा

नाना पटोले का NCP पर बड़ा निशाना- साल 2014 में कांग्रेस को दिया था धोखा

Tejinder Singh
Update: 2021-07-14 16:07 GMT
नाना पटोले का NCP पर बड़ा निशाना- साल 2014 में कांग्रेस को दिया था धोखा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाविकास आघाड़ी की सहयोगी राकांपा पर बड़ा हमला बोला है। पटोले ने कहा कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में राकांपा ने कांग्रेस के साथ धोखा किया था। राकांपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़कर अलग चुनाव लड़ा था। इसलिए कांग्रेस आगामी नगर निकायों और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है। फिर घंटे भर बाद पटोले ने कहा कि साल 2014 में राकांपा का बतौर पार्टी के रूप में अलग लड़ने का फैसला किया था। इसे धोखा नहीं कहा जा सकता। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार मुझसे नाराज नहीं हैं। मेरी भी व्यक्तिगत रूप से किसी के साथ नाराजगी नहीं है। मैं कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं। इसलिए मेरे काम से किसी को नाराजगी होती है तो उसके लिए मैं कुछ नहीं कर सकता।

पटोले ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के कुछ मंत्रियों को बदलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। एक सवाल के जवाब में पटोले ने कहा कि मैंने मंत्री पद की मांग नहीं की है। मंत्री पद के बारे में कांग्रेस नेतृत्व का फैसला मुझे स्वीकार होगा। पटोले ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गुरुवार को पार्टी की ओर से राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

 

Tags:    

Similar News