गांव में मनाया नांदिया पोला: सैकड़ो बच्चों का तिलकर कर किया सत्कार

बालाघाट गांव में मनाया नांदिया पोला: सैकड़ो बच्चों का तिलकर कर किया सत्कार

Ankita Rai
Update: 2022-08-29 11:12 GMT
गांव में मनाया नांदिया पोला: सैकड़ो बच्चों का तिलकर कर किया सत्कार

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। रविवार को अपरान्ह करीब 4 बजे के दौरान बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम हट्टा में नांदिया पोला का आयोजन किया गया है। आयोजन के संबंध में जानकारी से अवगत कराते हुए समाजसेवी संजय जैन का कहना रहा कि गांव में यह परंपरा लंबे अर्से से चली आ रही है। पोला उत्सव के अवसर पर गांव के सभी बच्चो को एक नियत स्थान पर एकत्रित करते है, जहां पर उनका तिलक वंदन कर उपहार देकर सम्मानित करते है। यह निराली परंपरा जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले सिर्फ हट्टा गांव में ही देखने को मिलती है। रविवार को बड़ी संख्या में गांव के गणमान्यजनो ने बच्चो इस अनूठे आयोजन में शिकरत कर बच्चो का सत्कार कर परंपरा का निर्वहन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय जैन,उदयसिंह नगपुरे, डॉ अशोक सिल्हारे, नरेश पाराशर, पूर्व सरपंच डिलन पिछोड़े, सरपंच उमेश सोनेकर,सहित ग्राम पंचायत के पंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजनो की मौजूदगी रही।

Tags:    

Similar News