नारायणपुर : आत्मानंद महाविद्यालय में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने ई-वेबीनार का आयोजन

नारायणपुर : आत्मानंद महाविद्यालय में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने ई-वेबीनार का आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-02 10:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नारायणपुर। 02 दिसम्बर 2020 जिला मुख्यालय नारायणपुर स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के नव प्रवेषित विद्यार्थियों को मतदाता साक्षारता के ज्ञान एवं मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के बारे में ई-वेबीनार का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीश्री अभिजीत सिंह के निर्देष पर बीते दिनों शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। वेबीनार में विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.एस.नाग द्वारा दी गयी। उन्होंने नव प्रवेषित छात्र-छात्राओं को निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के लिए फार्म 6 भरने, नाम विलोपित करने के लिए फार्म-7 तथा पूर्व से दर्ज प्रविष्टियों में सुधार हेतु फार्म-8 भरने तथा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थान परिवर्तन के लिए फार्म-8क भरने की जानकारी दी । इस कार्य के लिए अपने मतदान केकन्द्र के बूथ लेबल आफिसर अभिहित अधिकारी, तहसील कार्यालय से संपर्क करने भी बताया गया। उन्हांेने बताया कि हेतु अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को स्वंय के साथ-साथ घर-परिवार एवं आसपास के मतदाताओं को भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्ररित करने की बात कही। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्री सुमीत कुमार श्रीवास्तर, श्री बीडी चांडक ने भी नाम जोड़ने संबंधी जानकारी छात्रांे को दी।

Similar News