जबलपुर में नर्मदा जयंति की धूम - जगह जगह हो रहे भंडारे 

जबलपुर में नर्मदा जयंति की धूम - जगह जगह हो रहे भंडारे 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-01 07:54 GMT
जबलपुर में नर्मदा जयंति की धूम - जगह जगह हो रहे भंडारे 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर नगर में आत प्रात: से ही नर्मदा जयंती के धार्मिक आयोजनों की धूम रही । मुख्य कार्यक्रम उमाघाट में आयोजित किया गया । यहां प्रदेश के वित्तमंत्री तरूण भानोत ने साधू संतो की अगुवाई में नर्मदाती का विधिविधान से पूजन किया जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया ।  जीवनदायिनी माँ नर्मदा की जयंती पर आज संस्कारधानी प्रात: से हीभक्ति में लीन रही। शहर में जगह-जगह धार्मिक आयोजन व भंडारे आयोजित किए जा रहे हैं। नर्मदा तटों पर भी ब्रह्म मुहूर्त से धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे जो देर रात तक चलेंगे। श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में हवन-पूजन, भजन-कीर्तन व भंडारे सहित अन्य धार्मिक आयोजन किए गए ।  
नौ ग्रह करेंगे माँ नर्मदा की महाआरती 
नर्मदा जयंती पर विश्वास सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा विविध धार्मिक कार्यक्रम किए गए। सुबह 9 बजे गौ-पूजन हुआ। पूर्वान्ह 11 बजे रुद्राभिषेक शाम 4 बजे कन्या पूजन व दुग्धाभिषेक कार्यक्रम होने थे। हलुए का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । शाम 6 बजे 9 ग्रहों के साथ माँ नर्मदा की महाआरती संतों व श्रद्धालुओं की मौजूदगी में होगी। आतिशबाजी भी की जाएगी। 
1100 फीट की चुनरी से किया माँ नर्मदा का शृंगार
नर्मदा उमाशंकर चुनरी भक्त समिति द्वारा उमाघाट से उस पार गुरुद्वारे तक माँ नर्मदा का शृंगार 1100 फीट की चुनरी अर्पण कर किया गया। इसके साथ ही माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन, पादुका पूजन, महाआरती व नाव में महाभोग अर्पण किया गया। सभी संतों ने नर्मदा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में जगद््गुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज, दंडी स्वामी प्यारेनंद, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद महाराज, स्वामी नरसिंहदास महाराज, स्वामी मुकुंददास, स्वामी पगलानंद महाराज सहित अन्य प्रमुख संतजन मौजूद रहे। इस मौके पर समिति के डॉ. सुधीर अग्रवाल, जयकिशन गुप्ता, डॉ. आनंद राव, श्याम साहनी, डॉ. शिवशंकर पटेल आदि मौजूद थे। 
 

Tags:    

Similar News