भोपाल: कलेक्ट्रेट में शपथ दिलाई गई "राष्ट्रीय एकता दिवस"

भोपाल: कलेक्ट्रेट में शपथ दिलाई गई "राष्ट्रीय एकता दिवस"

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-31 10:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आज शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने सभी कार्यालय प्रमुखों, अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित सभी कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी‌ उपस्थित थे। शपथ मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।

Similar News