पड़ा एनसीबी का छापा, अफीम से तैयार होती थी नशे की खेप  

नांदेड़ पड़ा एनसीबी का छापा, अफीम से तैयार होती थी नशे की खेप  

Tejinder Singh
Update: 2021-11-23 15:38 GMT
पड़ा एनसीबी का छापा, अफीम से तैयार होती थी नशे की खेप  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में ड्रग्स के कारोबार में लिप्त सरगना सद्दाम अजमेरी को गिरफ्तार किया है। नांदेड जिले के कामथा में छापेमारी के बाद एनसीबी को उसका सुराग मिला। इसके बाद उसे मध्य प्रदेश से दबोचा गया। इससे पहले एनसीबी मुंबई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नांदेड में छापा मारकर नशे की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान 111 किलो पॉपी स्ट्रॉ (अफीम का फूल), 1.4 किलो तैयार अफीम, 1.55 लाख रुपए नकद और दो पिसाई की मशीने जब्त की गईं हैं। इन मशीनों के जरिए अफीम के बीज पीसकर नशे की खेप तैयार की जाती है। छापेमारी के दौरान पैसे गिनने की मशीन भी बरामद की गई है। बरामद कुल नशे की खेप की कीमत दो करोड़ रुपए है। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे ने बताया कि नांदेड में छापेमारी के दौरान हरदयाल सिंह काटोडिया, जीवन सिंह चोपड़ा और जितेंद्र सिंह भुल्लर नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मामले में मिली जानकारी के आधार पर एनसीबी द्वारा मध्यप्रदेश में कुछ ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वानखेडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कामथा इलाके की तीन दुकानों पर छापेमारी की गई। नशे की खेप और कच्चे माल की बरामदगी के बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पॉपी स्ट्रॉ का इस्तेमाल हेरोइन बनाने के लिए किया जा सकता है। अफीम के पौधे के दूसरे हिस्सों का इस्तेमाल भी नशे की खेप तैयार करने के लिए किया जा सकता है। दरअसल एनसीबी पिछले कुछ समय से मराठवाडा के नांदेड, औरंगाबाद और जालना जिलों में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर शिकंजा कस रही है। इससे पहले 15 नवंबर को नांदेड में आंध्र प्रदेश से सड़क के रास्ते लाई जा रही 1127 किलो गांजे की खेप पकड़ी गई थी। नशे की यह खेप जलगांव ले जाई जा रही थी। 
 

Tags:    

Similar News