पार्थ पवार के जय श्री राम से सहमत नहीं एनसीपी, सुप्रिया ने बतायी निजी राय 

पार्थ पवार के जय श्री राम से सहमत नहीं एनसीपी, सुप्रिया ने बतायी निजी राय 

Tejinder Singh
Update: 2020-08-10 14:01 GMT
पार्थ पवार के जय श्री राम से सहमत नहीं एनसीपी, सुप्रिया ने बतायी निजी राय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार द्वारा राम मंदिर के लिए शुभकामना पत्र पार्टी की भूमिका नहीं है। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह पार्थ की व्यक्तिगत राय हो सकती है। राम मंदिर भूमिपूजन के दिन पार्थ पवार ने ट्विटर पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए राम मंदिर निर्माण की शुभकामना देने के लिए एक पत्र लिखा था। इस बारे में जब राकांपा सुप्रिमों शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह पार्थ की निजी भूमिका है। लोकतंत्र में सभी को अपने विचार व्यक्त करने की आजादी है। उन्होंने यह भी कहा कि हर जगह हुकुमशाही की इतनी आदत पड़ गई है कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता लोग भूल गए हैं। पार्थ ने इसके पहले राकांपा की भूमिका से अलग अभिनेता सुशामंत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच के लिए राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा था। 
 


 

Tags:    

Similar News