एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 से संबंधित महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों एवं प्रक्रिया संबंधी विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला सम्पन्न

एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 से संबंधित महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों एवं प्रक्रिया संबंधी विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला सम्पन्न

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-21 10:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के समन्वय से ऑनलाइन गूगलमीट एप्लीकेशन के माध्यम से एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 के अंतर्गत पेनल अधिवक्तागण हेतु महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों एवं प्रक्रिया संबंधी विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच एवं मंदसौर के पेनल अधिवक्तागण द्वारा सम्मिलित होकर उपरोक्त विषय से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी लेकर लाभ उठाया। प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रारम्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्यक्ष महोदय श्री हृदेश जी द्वारा प्रारम्भिक उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम के विधि विषय विशेषज्ञ के रूप में एन.डी.पी.एस. न्यायालय, नीमच, मनासा एवं जावद के विशेष न्यायाधीशगण क्रमशः श्री विवेक कुमार, श्री अखिलेश कुमार धाकड़ एवं श्री नीतिराज सिंह सिसोदिया द्वारा संबंधित विषय पर प्रकाश डाला। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संचालन एवं आभार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव श्री संजय जैन द्वारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव श्री रईस खान द्वारा उपस्थित पेनल अधिवक्तागण को इस प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 संबंधी महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों एवं प्रक्रिया संबंधी विषय के संबंध में जानकारी लेने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। उपरोक्त ऑनलाइन कार्याशाला में जिला विधिक सहायता अधिकारी, मंदसौर श्री योगेश बंसल तथा मंदसौर और नीमच के पेनल अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Similar News