जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक सम्पन्न कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानो पर नही होंगे कोई आयोजन

जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक सम्पन्न कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानो पर नही होंगे कोई आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-12 07:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कोई भी धार्मिक कार्य / त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नही किया जायेगा, न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी । साथ ही सार्वजनिक स्थानो पर किसी प्रकार की मूर्ति, झॉकी एवं ताजिये आदि स्थापित नही किये जायेंगे । सभी से अपेक्षा है कि वे अपने - अपने घरो में पूजा, उपासना कर, अपना सहयोग प्रदान करेंगे । कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मो, समाजो के पदाधिकारियों ने राज्य शासन द्वारा जारी उक्त व्यवस्थाओं पर अपनी पूर्ण सहमति दी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, एसडीएम बड़वानी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे । बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपस्थितों को गृह विभाग के सचिव द्वारा जारी दिशा - निर्देशो से अवगत कराते हुये बताया कि धार्मिक / उपासना स्थलो पर कोविड - 19 के संक्रमण के बचाव के लिये आवश्यक है कि एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठे ने हो। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कव्हर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानको का कढ़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित कराया जाये। इसी प्रकार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम भी राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशो के अनुरूप आयोजित किया जाये। निजी तौर पर आयोजित किये जाने वाले समारोह में 5 से अधिक व्यक्ति इक्ठ्ठा न हो, साथ ही फेस कव्हर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानको का पालन सुनिश्चित किया जाये।

Similar News