डॉक्टर की पर्ची के बिना ऑनलाइन गर्भपात की दवाएं बेचने के मामले में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को नोटिस

डॉक्टर की पर्ची के बिना ऑनलाइन गर्भपात की दवाएं बेचने के मामले में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को नोटिस

Tejinder Singh
Update: 2021-07-29 16:23 GMT
डॉक्टर की पर्ची के बिना ऑनलाइन गर्भपात की दवाएं बेचने के मामले में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने गर्भपात की दवाएं बिना डॉक्टर के पर्ची के ऑनलाइन बेचने के मामले में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा है। एफडीए अधिकारियों ने शिकायत की जांच के लिए खुद ग्राहक बनकर इन कंपनियों को ऑनलाइन ऑर्डर दिए थे जिसे उन्होंने डॉक्टर की पर्ची मांगे बिना स्वीकार कर लिया। एफडीए के मुताबिक मामले में दोनों कंपनियों के साथ दवा सप्लाई करने वालों के खिलाफ भी जांच की जा रही है। मामले में पुणे के एक दवा विक्रेता एफडीए से शिकायत की थी और दावा किया था कि गर्भपात की दवाओं की धड़ल्ले से ऑनलाइन बिक्री हो रही है। शिकायत की पुष्टि के लिए एफडीए ने गर्भपात की दवा खरीदने के लिए 34 ऑनलाइन साइट्स की जांच की। ग्राहक बनकर एफडीए अधिकारियों ने अमेजॉन डॉट इन वेबसाइट से गर्भपात की किट के दो आर्डर दिए। जिसे डॉक्टर की पर्ची के बिना स्वीकार कर लिए गए। पहले मामले में लखनऊ स्थित गुरूनानक इंटरप्राइजेज ने किट की डिलिवरी की जबकि दूसरे मामले में उड़ीसा के कोरापुर स्थित चौधरी फार्मास्यूटिकल्स/पिरामिल लिमिटेड ने नियमों का उल्लंघन करते हुए डॉक्टर की पर्ची के बिना गर्भपात की किट भेज दी। मामले में अमेजॉन को नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने भी गर्भपात की दवा के दोनों ऑर्डर डॉक्टर की पर्ची के बिना स्वीकार कर लिए और किट डिलिवरी के लिए रवाना कर दिए जाने से जुड़े एसएमएस भेजे। इस आधार पर फ्लिपकार्ट को भी नोटिस भेजकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एफडीए ने नागपुर, मुंबई, पुणे समेत राज्य के कई इलाकों में बिना डॉक्टर की पर्ची के गर्भपात की दवा बेंचने वालों पर कार्रवाई की थी।  

Tags:    

Similar News