अब मरीज ले सकेंगे फोन पर डॉक्टर से सलाह, अस्पताल जाने की जरुरत नहीं

अब मरीज ले सकेंगे फोन पर डॉक्टर से सलाह, अस्पताल जाने की जरुरत नहीं

Anita Peddulwar
Update: 2020-03-25 11:43 GMT
अब मरीज ले सकेंगे फोन पर डॉक्टर से सलाह, अस्पताल जाने की जरुरत नहीं

डिजिटल डेस्क,,नागपुर। हाल ही में कोरोना वायरस इस महामारी के वजह से कई फैसले अनेक सरकारी संस्थानो द्वारा लिए गए हैं।  महाराष्ट्र के सारे वैद्यकीय चिकित्सकों व डॉक्टर्स की संस्था महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल द्वारा भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष  व महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी काउंसिल के सदस्य डॉ विंकी रुघवानी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद लोगों की ज्यादा भीड़ कहीं पर जमा ना हो  तथा लोगों को अपने घर से बाहर न जाना पड़े यह विचार रखते हुए छोटी-छोटी बीमारियों के लिए लोग अस्पताल एवं डॉक्टर्स के दवाखानो में ना आए। अगर कोई पहले डॉक्टर को दिखा चुका है व दवाई ले चुका है  और वह दूसरी बार डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहता है तो वह अस्पताल में न जाकर फोन पर यह सुविधा प्राप्त कर सकता है।

डॉक्टर रुघवानी ने बताया इसमें डॉक्टर द्वारा फोन पर रोगी की संपूर्ण जानकारी लेने के बाद अपने प्रिसक्रिप्शन पैड पर दवाई लिखी जाएगी। तत्पश्चात उस प्रिसक्रिप्शन पैड का फोटो लेकर डॉक्टर अथवा अस्पताल द्वारा उस रोगी को फोन पर भेज दिया जाएगा। रोगी अपने मोबाइल फोन पर आए हुए उस प्रिसक्रिप्शन को दवाई की दुकान में दिखाकर दवाई प्राप्त कर सकता है।यह सुविधा केवल छोटी-मोटी तकलीफों के लिए ही दी गई है। गंभीर बीमारियों के लिए रोगी को अभी भी डॉक्टर के अस्पताल अथवा दवाखाने में जाने की आवश्यकता पड़ेगी।डॉ विंकी रुघवानी ने बताया कि यह सुविधा केवल जब तक कोविड 19 की वजह से लोगों को बाहर नहीं जाने की हिदायतें हैं तभी तक ही रहेगी।

Tags:    

Similar News