अब शिवसेना के उर्दू कैलेंडर पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने साधा निशाना

अब शिवसेना के उर्दू कैलेंडर पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने साधा निशाना

Tejinder Singh
Update: 2020-12-31 14:49 GMT
अब शिवसेना के उर्दू कैलेंडर पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंदुत्व के मुद्दे पर अपने पुराने मित्र शिवसेना को घेरने का काई मौका नहीं छोड़ रही है। गुरुवार को मुंबई भाजपा के ट्विटर हैंडल पर शिवसेना द्व्रारा प्रकाशित उर्दू कैलेंडर जारी किया गया। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने शिवसेना के उर्दू कैलैंडर की इस बात के लिए आलोचना की कि इसमें छत्रपति शिवाजी जयंती की बजाय ‘शिवाजी जयंती’ लिखा है। भातखलकर ने कहा कि यह महाराष्ट्र के आराध्य देवता का अपमान है। इसके लिए शिवसेना को माफी मांगनी चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा कि शिवसेना ने अब भगवा की बजाय हरा झंडा थाम लिया है। हिंदु हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे को ‘जनाब बाला साहब ठाकरे’ बना कर हिंदुत्व से नाता तोड़ लिया है। सोशल मीडिया पर शिवसेना को ‘जनाब सेना’ कहा जा रहा है। गौरतलब है कि उर्दु भाषा का यह कैलेंडर शिवसेना के वडाला विधानसक्षा क्षेत्र के स्थानिय कार्यकर्ताओं ने प्रकाशित किया है।    
 

Tags:    

Similar News