एमबीबीएस के बाद फार्मेसी कॉलेजों में भी शुरू हुई ऑफलाइन कक्षाएं!

एमबीबीएस के बाद फार्मेसी कॉलेजों में भी शुरू हुई ऑफलाइन कक्षाएं!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-08-06 11:56 GMT
एमबीबीएस के बाद फार्मेसी कॉलेजों में भी शुरू हुई ऑफलाइन कक्षाएं!

डिजिटल डेस्क | एमबीबीएस के बाद फार्मेसी कॉलेजों में भी शुरू हुई ऑफलाइन कक्षाएं। कोरोना के हालात पर तेजी से नियंत्रण के साथ ही राज्य में शैक्षिक परिस्थितियां भी सामान्य होती जा रही हैं।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भी बदले हालात में फार्मेसी कॉलेजों की कक्षाओं को फिर से ऑफलाइन मोड में शुरू कर दिया है। चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि 5 अगस्त से फार्मेसी महाविद्यालयों में कक्षाओं को शुरू कर दिया गया है।

श्री गालरिया ने कहा कि कुछ समय पहले लॉकडाउन के कारण इन कक्षाओं को बंद कर दिया गया था। अब ऑफलाइन कक्षाओं के दोबारा शुरू होने के साथ ही सभी फार्मेसी महाविद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइंस की सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News