3 नवंबर को मतदान का महापर्व, करोना भागेगा कोसो दूर

3 नवंबर को मतदान का महापर्व, करोना भागेगा कोसो दूर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-17 09:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुरैना। पर्व कई आते है किन्तु मतदान का पर्व महापर्व कहलाता है। 3 नवंबर का दिन मतदान का महापर्व है, इस दिन मतदाता घरो से निकलकर मतदान करने जायेंगे तथा भय मुक्त होकर वोट डालेंगे। इस दिन कोरोना अपने घर रहेगा क्योंकि मतदान केन्द्र पर उसे भगाने के लिये व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। साबुन एवं पानी से हाथ धोना, सेनेटाईजर से हाथ साफ करने की व्यवस्था रहेगी। बड़ी संख्या में मतदाताओं को देखकर कोरोना कोसों दूर चला जायेगा। हर नागरिक तथा मतदाता चाहता है कि कोरोना अब हमारी जिन्दगी से चला जाए किन्तु वह तभी होगा जब प्रत्येक मतदाता 3 नवंबर को जल्दी उठ जाए, दैनिक दिनचर्या से निवृत्त हो जाएं तथा मुंह पर मास्क लगाकर, अपनी पहचान के दस्तावेज लेकर मतदान के लिये मतदान केन्द्र पहुंच जायें। कोई भी नागरिक आलस नहीं करे, बाहर गांव नहीं जाएं । पुत्र-पुत्री, दादा-दादी, काका-काकी, नाना-नानी, भैय्या-भाभी, मौसा-मौसी सभी को मतदान केन्द्र पर याद किया जायेगा, नाम पुकारा जायेगा, मतदान करने के लिये धन्यवाद दिया जायेगा, तो फिर क्यों घर रहे। आइए हम सब मिलकर लोकतंत्र के सजग प्रहरी बनकर मतदान के महापर्व में अपनी आहूती देकर राष्ट्र के सजग नागरिक होने का परिचय दे।

Similar News