आगर: गुरुवार को कृषि उपज मंडी आगर में 1960 क्विंटल की हुई आवक

आगर: गुरुवार को कृषि उपज मंडी आगर में 1960 क्विंटल की हुई आवक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-07 08:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर। आगर-मालवा कृषि उपज मंडी आगर में गुरुवार, 6 अगस्त को 158 किसानों द्वारा अपनी 1960 क्विंटल उपज का विक्रय किया। मंडी परिसर में कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, व्यापारी एवं किसानों द्वारा मास्क पहनकर खरीदी कार्य सम्पन्न किया गया। मंडी भाव - कृषि उपज मंडी में गेहूं 1630-1900, चना विशाल 3700-4380, चना डालर 4300-5670, धनिया 4790-5664, मसूर 4400-5512 असालीया 2500-3800 रायडा 4000-4680, सोयाबीन 2600-3730, उड़द 1202-1502 प्रति क्विंटल भाव रहा।

Similar News