मकान से एक लाख की सागौन की लकड़ी जब्त - वन विभाग ने की कार्रवाई

मकान से एक लाख की सागौन की लकड़ी जब्त - वन विभाग ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-27 10:16 GMT
मकान से एक लाख की सागौन की लकड़ी जब्त - वन विभाग ने की कार्रवाई

 डिजिटल डेस्क शहडोल । शहर में एक निर्माणाधीन मकान से 20 नग सागौन की चिरान लकड़ी बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह कार्रवाई वन विभाग द्वारा रविवार को सर्किट हाउस के पीछे की गई। लकड़ी जब्त कर नरसरहा डिपो में लाकर रखवाई गई है। जानकारी के अनुसार बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी सोहागपुर निवासी अजय कचेर का मकान सर्किट हाउस के पीछे बन रहा है। वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वहां बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी उपयोग के लिए रखवाई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेंज शहडोल व सिंहपुर की संयुक्त टीम ने दबिश दी। जहां लकड़ी पाई गई। मौके से 76 से 90 की गोलाई और 2 से 3 मीटर लंबाई की पकड़ी मिली। वन विभाग को मकान मालिक ने यह लकड़ी उनकी होने से इंकार किया है। फिलहाल लकड़ी जब्त कर वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पीओआर काटकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक शहडोल हरेंद्र श्रीवास्तव, परिक्षेत्र सहायक सिंहपुर रामसेवक मौर्य के अलावा नरसरहा डिपो से कीर्ति सिंह, आकांक्षा गुप्ता, याबायतुल्ला खान वनपाल, राकेश द्विवेदी वन रक्षक निपनिया, ब्रजलाल वर्मा वन रक्षक आदि का सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News