ऑनलाइन फ्रॉड - नागपुर से पती ने एप पर बुक किया मोबाइल, अमरावती में पत्नी को मिला साबुन  

ऑनलाइन फ्रॉड - नागपुर से पती ने एप पर बुक किया मोबाइल, अमरावती में पत्नी को मिला साबुन  

Tejinder Singh
Update: 2019-07-03 12:49 GMT
ऑनलाइन फ्रॉड - नागपुर से पती ने एप पर बुक किया मोबाइल, अमरावती में पत्नी को मिला साबुन  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां किस तरह कन्यूमर्स को चूना लगा रही हैं, इसकी बानगी उस वक्त सामने आई, जब राहुल वाड़ई नामक एक शख्स ने नया मोबाइल खरीदने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के एप पर रेडमी नोट 7 बुक कर दिया, जिसकी कीमत 16,999 रुपए थी, लेकिन जब दी गई तारीक के बाद कुरियर मिला, तो गिफ्ट मिलने का सारा एक्साइटमेंट टेंशन और भागदौड़ में बदल गया। डिब्बे में मोबाइल की जगह साबुन निकला। जब्कि कुरियर चेक करने से पहले पेमेंट की जा चुकी थी।

Tags:    

Similar News