सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में चौकीदारों ने ही चुराया था माल

आठ दिन पहले गायब हुए थे साढ़े आठ लाख के सरिया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में चौकीदारों ने ही चुराया था माल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-22 10:13 GMT
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में चौकीदारों ने ही चुराया था माल

डिजिटल डेस्क कटनी । माधवनगर स्थिति निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेेंट प्लांट में रखी सामग्री के लिए केके स्पन ने जिन चौकीदारों को सुरक्षा के लिए रखा था। वे ही यहां से साढ़े आठ लाख रुपये का सरिया ले उड़े। आरोपियों के घर में दबिश देते हुए पुलिस ने लोहे की सरिया को जब्त कर लिए हैं। 12 अक्टूबर को यहां पर से अज्ञात बदमाश सरिया पार कर दिए थे। कर्मचारी अखिलेश तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया था। संदेहियों के आधार पर पूछताछ करते हुए पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची। आरोपी गोविन्द प्रसाद यादव और संदीप बर्मन को पकडकऱ जब पूछताछ की तो पाया कि इन्होंने ही सरिया को पार किया है। थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों से सामग्री बरामद की गई है।
रात में घर को बनाया निशाना
कुठला थाना क्षेत्र के शिवनगर में रात को बदमाश सूने घर में घुसकर मोबाइल और नगदी ढाई हजार रुपये पार कर दिए। अम्बिका कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दरम्यानी रात किसी काम से पीडि़त घर के बाहर चला गया था। उसी समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
 

Tags:    

Similar News