यंत्र इंडिया में समाहित होगी यंत्र इंडिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे देश को समर्पित

भुसावल यंत्र इंडिया में समाहित होगी यंत्र इंडिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे देश को समर्पित

Tejinder Singh
Update: 2021-10-14 16:26 GMT
यंत्र इंडिया में समाहित होगी यंत्र इंडिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे देश को समर्पित

डिजिटल डेस्क, भुसावल। केंद्र सरकार ने देश भर में 41 ऑर्डनेन्स फैक्ट्री का निजीकरण करने का फैसला किया है। इसमें भुसावल ऑर्डनेन्स फैक्ट्री भी शामिल है। इन 41 ऑर्डनेन्स फैक्ट्री को 7 नई परियोजनाओं में विभाजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 अक्टूबर विजयादशमी के मौके पर इस प्रोजेक्ट को देश को समर्पित करेंगे। महाप्रबंधक वसंत निमजे ने जानकारी दी कि भुसावल फैक्ट्री को यंत्र इंडिया लिमिटेड में शामिल कर लिया गया है। महाप्रबंधक वसंत निमजे ने बताया कि, देश को दो दशकों से अधिक समय तक मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए आयुध निर्माण संघ ने देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आत्मनिर्भर भारत के तहत निगमन की दिशा में की गई पहल के साथ, देश के विभिन्न हथियारों के निर्माण को 1 अक्टूबर से सार्वजनिक क्षेत्र में सात नई परियोजनाओं में बदल दिया गया है।

पेशेवर प्रतिस्पर्धा मामले में लाभ होगा

ऑर्डनेन्स फैक्ट्री अब यंत्र इंडिया में शामिल हो गई है। यंत्र इंडिया लिमिटेड का प्रधान कार्यालय अंबाजरी, नागपुर में है। निगमन की वजह से अब आयुध निर्माणी का विकास, उत्पादकता और लाभ प्रदाता की संपत्ति के रूप में विकसीत होने में सहायता मिलेगी। यह पेशेवर रूप से प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने में मदद करेगा।

Tags:    

Similar News