विकासखण्ड/ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

विकासखण्ड/ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-05 08:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत विकासखण्ड/ग्राम स्तरीय संरक्षण समिति का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शुक्रवार 04 दिसंबर को परियोजना कार्यालय घोड़ाडोंगरी अंतर्गत राठौर मैरिज लॉन घोड़ाडोंगरी में कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग कर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के पूर्व जनपद पंचायत सभागृह में विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी श्री दानिश अहमद खान, परियोजना अधिकारी श्रीमती शशिप्रभा इक्का, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विनोद कुमार इवने एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। परियोजना अधिकारी श्रीमती शशिप्रभा इक्का ने बताया कि प्रशिक्षण में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को प्रशिक्षण दिया गया। बाल संरक्षण अधिकारी श्री विनोद कुमार इवने द्वारा प्रतिभागियों को समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं नियम 2016, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पास्को एक्ट), बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, गुड टच-बेड टच, दत्तक ग्रहण, फास्टर केयर, स्पांसरशिप, योजना एवं विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों सहित पर्यवेक्षक श्रीमती अनामिका छारी, श्रीमती सरोज चौरे एवं श्रीमती मालती झरबड़े, काउंसलर श्री सीमांत शुक्ला सहित श्री रहीम खान उपस्थित रहे।

Similar News