ओवर टेक कर रहे ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

ओवर टेक कर रहे ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-03 16:12 GMT
ओवर टेक कर रहे ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत


डिजिटल डेस्क शहडोल। थाना सोहागपुर अंतर्गत रोहनिया टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। गंभीर घायल में ब्यौहारी में पदस्थ चिकित्सक डॉ. रत्नेश द्विवेदी शामिल हैं। यह हादसा शुक्रवार की रात को हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी में पदस्थ डॉ. रत्नेश द्विवेदी व अस्पताल के ही कर्मचारी प्रवीण मिश्रा अपने साथी राजेश कुमार गुप्ता के साथ शुक्रवार की रात 11 बजे शहडोल से वापस ब्यौहारी लौट रहे थे। रोहनिया बैरियर के पास बांस से भरा ट्रक क्रमांक यूपी 70 डब्ल्यू 9942 ने तेजी से उनकी कार को ओवर टेक किया। झटके के साथ कार ट्रक के पिछले पहिया के पास फंस गई। काफी दूर तक घिसटने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में प्रवीण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे डॉ. रत्नेश गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ में बैठे राजेश गुप्ता को मामूली चोट आई। उन्होंने ही डायल 100 को फोन किया। वाहन पहुंचा और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। विवेचना कर रहे एएसआई रामराज पाण्डेय ने बताया कि हादेस के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक इहालाबाद का है जो ओपीएम से कागज लोडकर जा रहा था।

Tags:    

Similar News