ओवैसी ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग दोहराई, पूछा- मोदी चुप्प क्यों हैं

निशाना ओवैसी ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग दोहराई, पूछा- मोदी चुप्प क्यों हैं

Tejinder Singh
Update: 2022-07-01 16:07 GMT
ओवैसी ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग दोहराई, पूछा- मोदी चुप्प क्यों हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. एआईएमआईएम के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली निलंबित भाजपा नेता नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की अपनी मांग दोहराई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए पूछा कि आखिर वे इस मामले पर चुप क्यों हैं? बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आज नुपूर शर्मा को फटकार लगाई है और उन्हें देश की जनता से माफी मांगने को कहा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि नुपूर के बयान के चलते उदयपुर की घटना हुई और इस बयान ने पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन को जन्म दिया। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह समझना चाहिए कि निलंबित कर देना ही दंड नहीं है। उन्होंने कहा कि नुपूर शर्मा को सिर्फ प्रवक्ता पद से हटाया गया है। लेकिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वह अब भी सदस्य हैं। ओवैसी ने प्रधानमंत्री से मांग की कि वह जांच एजेंसियों को छूट दें ताकि नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी हो सके। 

Tags:    

Similar News