रीवा: अभिभावक बच्चों को सेना में जाने के लिये प्रेरित करें

रीवा: अभिभावक बच्चों को सेना में जाने के लिये प्रेरित करें

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-16 10:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा है कि अभिभावक अपने घर परिवार के बच्चों को सेना में भर्ती होने के लिये प्रेरित करें। साथ ही क्रांतिकारियों और शहीदों के चित्रों को घर में स्थान दें, ताकि आने वाली पीढ़ी शहीदों के बलिदान को याद कर सके और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत हो। सुश्री ठाकुर बुधवार को शौर्य स्मारक के चतुर्थ वर्षगांठ के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थी। समारोह के पहले दिन सातवीं वाहिनी विसबल, भोपाल के पुलिस बैण्ड एवं दल देशभक्ति गीतों की सांगीतिक प्रस्तुति हुई। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कार्यक्रम के पहले महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही शौर्य वीथि को भी देखा। उन्होंने शहीदों के गांव की रज पर पुष्पांजलि अर्पित की। सुश्री ठाकुर को भारत माता की मूर्ति का स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर संचालक श्री अदिति कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे। समारोह की दूसरी शाम को भोपाल के प्रतिष्ठित रिलायंस म्यूजिक ग्रुप के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये जायेंगे। तीसरी शाम 16 अक्टूबर को कवि सम्मेलन होगा। इसमें आशीष अनल अवस्थी लखीमपुर, मदनमोहन समर और डॉ. अनु सपन भोपाल, डॉ. सुरेश अवस्थी कानपुर, सुदीप भोला नई दिल्ली, शशिकांत यादव देवास और राकेश दांगी इंदौर शामिल होंगे।

Similar News