हज यात्रा के नाम पर ठगने वाले दूसरे आरोपी का 27 तक पीसीआर

हज यात्रा के नाम पर ठगने वाले दूसरे आरोपी का 27 तक पीसीआर

Anita Peddulwar
Update: 2020-02-25 08:57 GMT
हज यात्रा के नाम पर ठगने वाले दूसरे आरोपी का 27 तक पीसीआर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  हज यात्रा के नाम पर यात्रियों से 10 लाख 90 हजार रुपए लेकर उन्हें हज यात्रा नहीं करवाने के नाम पर कामठी के जूना पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कामठी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 20 फरवरी की रात को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं दूसरे आरोपी को 23 फरवरी को कामठी से गिरफ्तार किया। पहले आरोपी का 25 फरवरी तक पीसीआर लिया था,जो मंगलवार को समाप्त हो जाएगा। रविवार को गिरफ्तार किए आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया और 27 फरवरी तक उसका पीसीआर प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर कामठी पुलिस ने अलहिजाज हज उमरा टूर्स कामठी व मालेगांव की एक टूर्स कंपनी के साथ सांठगांठ हुई थी। इसके भी कुछ संदिग्ध सोमवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए मालेगांव से कामठी लाया है। 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कामठी के पीड़ित हज यात्री नसीम अख्तर वल्द मो. हनिफ (65) कामठी निवासी की शिकायत पर 19 अप्रैल 2019 को आरोपी अलहिजाज हज उमरा टूर्स कार्यालय के एजेंट मुजीबुर्रमान वल्द अब्दुल खालिद तथा नूर मो. अंसारी के खिलाफ धाेखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। तब से यह आरोपी फरार थे। इनमें से फुटाना ओली निवासी आरोपी नूर मोहम्मद काे 20 फरवरी को कामठी से गिरफ्तार किया था। वहीं 23 फरवरी को कामठी से मुजीबुर्रमान वल्द अब्दुल खालिद को भी गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आरोपी नूर को न्यायालय में पेश कर 25 फरवरी तक का पीसीआर प्राप्त किया था। सोमवार को दूसरे आरोपी मुजीबुर्रमान को न्यायालय में पेश कर 27 फरवरी तक का पीसीआर कामठी के जूना पुलिस ने प्राप्त किया है। इस मामले में जानकारी मिली है कि, पुलिस ने कामठी के टूर्स कंपनी के तार मालेगांव के एक टूर्स एंड ट्रैवल्स कंपनी से जुड़े हैं। छानबीन के बाद सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस कंपनी के कुछ गुर्गों को पूछताछ के लिए कामठी लाया गया है। जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढ़ती जा रही है। इसमें नया मोड़ आ रहा है। अंदाज लगाया जा रहा है कि, हज के नाम पर इन लोगों ने काफी बड़ा रैकेट फैला रखा है और बड़े पैमाने पर पैसों का गबन होने का अंदेशा है।
 

Tags:    

Similar News