खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी छुपा रहे हैं लोग, परीक्षण किट बिक्री पर नज़र रखने का निर्देश

महाराष्ट्र खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी छुपा रहे हैं लोग, परीक्षण किट बिक्री पर नज़र रखने का निर्देश

Tejinder Singh
Update: 2022-01-14 11:49 GMT
खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी छुपा रहे हैं लोग, परीक्षण किट बिक्री पर नज़र रखने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सेल्फ टेस्ट किट यानी स्वत: परीक्षण से जांच कर यह जानने के बाद कि वे कोरोना पॉजीटिव हैं, लोग यह बात सरकार से छुपा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इस पर चिंता जताई है। इस संबंध में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जिला और स्थानीय निकाय के अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे ऐसे स्वत: परीक्षण किट की बिक्री की निगरानी करके यह सुनिश्चित करें कि लोग कोविड-19 से संक्रमण की जानकारी सरकार को दें। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने बुधवार को लिखे पत्र में सभी नगर निगम और संभाग आयुक्तों, जिलाधिकारियों और जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को ये निर्देश दिए। पत्र में उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) को केमिस्ट और फार्मासिस्ट को संवेदनशील बनाने के लिए भी कहा ताकि वे किट खरीदने वाले ग्राहकों को इस बात के लिए शिक्षित कर सकें कि वे खुद के संक्रमण की जानकारी अधिकारियों को दें।  

व्यास ने पत्र में लिखा, ‘‘यह उम्मीद की जाती है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट या होम टेस्ट किट के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर लोग इसकी जानकारी सरकार को देंगे। लेकिन ऐसा लगता है कि इन किटों के जरिये कोविड संक्रमण की पुष्टि होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग संक्रमण की जानकारी संबंधित सरकारी विभाग को नहीं दे रहे हैं। 

Tags:    

Similar News