शहडोल मेडिकल कॉलेज में द्वितीय बैच के प्रवेश की अनुमति 

शहडोल मेडिकल कॉलेज में द्वितीय बैच के प्रवेश की अनुमति 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-19 13:23 GMT
शहडोल मेडिकल कॉलेज में द्वितीय बैच के प्रवेश की अनुमति 

डिजिटल डेस्क शहडोल । शासकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) शहडोल में एमबीबीएस द्वितीय बैच के प्रवेश की अनुमति मिल गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा 15 अक्टूबर को जारी किए गए पत्र में इसकी जानकारी दी गई है। 
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार द्वितीय बैच 2020-21 में भी 100 विद्यार्थियों को एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इनमें से 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया कोटे की रहेंगी, जबकि 85 फीसदी सीटें मप्र के मूल निवासियों के लिए आरक्षित रहेंगी। गौरतलब है कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में गत वर्ष से प्रवेश शुरू हुआ था। इसके बाद दूसरे बैच के प्रवेश के लिए भी अनुमति मिल गई है। पिछले एक वर्ष में लगातार मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार किया गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल भी शुरू हो चुका है। इसे जिले का कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल भी बनाया गया है। अब तक यहां एक हजार से अधिक कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो चुका है। जबकि वर्तमान में 60 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीन भी लग चुकी है।
 

Tags:    

Similar News