झलौन तारादेही मार्ग पर सवारियों से भरी पिकअप पलटी - 30 यात्री घायल ; दो की मौत 

झलौन तारादेही मार्ग पर सवारियों से भरी पिकअप पलटी - 30 यात्री घायल ; दो की मौत 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-14 13:09 GMT
झलौन तारादेही मार्ग पर सवारियों से भरी पिकअप पलटी - 30 यात्री घायल ; दो की मौत 

 डिजिटल डेस्क दमोह । झलौन जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम झलौन के समीप झलोंन तारादेही मार्ग पर तेज गति से आ रहे एक पिकअप के अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में पलट जाने से हादसे में जहां दो महिलाओं की मौत हो गई वहीं लगभग 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु तेंदूखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत तेजगढ़ क्षेत्र के समदई ररियो गांव से आदिवासी परिवार के करीब 3 दर्जन लोग  तेजगढ़ निवासी जीतू ठाकुर की पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 0862 में सवार होकर तारादेही मार्ग पर स्थित कुरदेही गांव में तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे । मंगलवार की दोपहर तेज गति से जा रही यह पिकअप अनियंत्रित होकर झलोंन से 3 किलोमीटर आगे धनेटा के पास कुटी नाला के समीप खाई में गिर गई जिससे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया और घटनास्थल पर ही कमल रानी उम्र 55 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि एक अन्य महिला  गिरजाबाई उम्र 42 वर्ष की तेंदूखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हुई। इस घटना में सभी घायलों को इलाज हेतु निजी वाहनों 108 एंबुलेंस एवं हंड्रेड डायल के माध्यम से तेंदूखेड़ा पहुंचाया गया। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम गगन बिसेन तहसीलदार मोनिका वाघमारे नायब तहसीलदार विकास जैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए तत्काल ही घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई इस घटना में घायल में से गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है ।
 

Tags:    

Similar News