लूटने जा रहे थे पेट्रोल पंप , अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

लूटने जा रहे थे पेट्रोल पंप , अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Anita Peddulwar
Update: 2019-07-08 08:04 GMT
लूटने जा रहे थे पेट्रोल पंप , अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंतरराज्यीय लुटेरों के एक गिरोह का नागपुर की अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-4 ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के 6 सदस्यों को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया है। लुटेरों  का यह गिरोह हुड़केश्वर थानांतर्गत एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की तैयारी में था। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद राशिद मोहम्मद मुशाहिद (39), मोहम्मद खुरशान मोहम्मद इरशाद (26),  ताज अहमद खलील अहमद  ग्राम शहाजाहे महल, कस्बा किशोर मोहाना, यूपी, सलमान  समशुद्दीन कुरेशी (25), सरफराज शाबीर अली (32) मेरठ साठ कुटा श्यामनगर, थाना मिसाली गेट, यूपी और  सलीम वल्द मुशाहीद (32)  ईलायचीपुर, कस्बा लोनी, गाजियाबाद, थाना लोनी, यूपी निवासी शामिल हैं। इन आरोपियों में से मोहम्मद राशिद पर वर्ष 2013 में लकड़गंज थाने में चोरी का मामला दर्ज है। यह गिरोह दुकानों और मकानों को निशाना बनाता था। पेट्रोल पंप को पहली बार लूटने जा रहे थे, उसके पहले ही पुलिस के हाथ लग गए। 

कई शहरों में दे चुके हैं घटनाओं को अंजाम

एपीआई दिलीप चंदन ने बताया कि इन आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उत्तर प्रदेश से आपराधिक रिकार्ड की जानकारी मांगी गई है। शनिवार की देर रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि जास्मिन पेट्रोल पंप उमरेड रोड के पास हैदराबाद जाने वाले फोरलेन मार्ग पर कुछ लोग ट्रक लेकर खड़े हैं। वह किसी वारदात की तैयारी में लगे हैं। यूनिट 4 घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा। सभी आरोपी एक-दूसरे के दोस्त हैं और साथ में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। यह िगरोह शहरों में ट्रकाें के साथ घूमकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है। 

3 लाख 18 हजार 790 रुपए व सिगरेट जब्त

आराेपियों से 6 पहिया ट्रक क्रमांक यूपी 15- ईटी- 1389 जब्त किया गया है। ट्रक में कुछ घातक शस्त्र व चोरी का सामान मिला है, जिसे नांदेड से चुराकर लाया गया है। आरोपी नागपुर में पेट्रोलपंप पर लूट कर उत्तरप्रदेश भागने वाले थे। आरोपियों से नकदी  3 लाख 18 हजार 790 रुपए व सिगरेट पैकेट जब्त किया गया है। इसके अलावा दो चाकू,  एक छोटी तलवार,  9 मोबाइल, एक टाॅमी, एक कटर, लोहे का  हुक, ट्रक, पेचकस सहित  23 लाख 52 हजार 790 रुपए का माल जब्त किया गया है। हवलदार देवेंद्र ब्रिजलाल चव्हाण की शिकायत पर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक नाइक ने धारा 399, 402 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  
 

Tags:    

Similar News