रीवा में शराब पकडऩे गई पुलिस पर हमला - आधा दर्जन घायल, पांच वाहन क्षतिग्रस्त

रीवा में शराब पकडऩे गई पुलिस पर हमला - आधा दर्जन घायल, पांच वाहन क्षतिग्रस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-16 08:13 GMT
रीवा में शराब पकडऩे गई पुलिस पर हमला - आधा दर्जन घायल, पांच वाहन क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क रीवा। अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं, वे पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे। रीवा के नईगढ़ी थाना अंतर्गत डिहिया गांव में शुक्रवार को पुलिस टीम पर अवैध शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया। जिसमें दो एएसआई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने पांच पुलिस वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की है। वारदात के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी अनुसार, शुक्रवार शाम तीन बजे मऊगंज एएसपी विजय डाबर के नेतृत्व में 40 सदस्यीय पुलिस टीम डिहिया गांव में अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों को पकडऩेे गई थी। यहां पुलिस ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की उसी दौरान शराब कारोबारी एकत्रित होकर पुलिस पर हमला कर दिए। भीड़ को देख पुलिस ने यहां से बचकर निकलने का प्रयास किया। लेकिन पथराव शुरू हो गया। पुलिस चारों ओर से घिर गई। हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से पहले महिलाओं को आगे किया, फिर पत्थरबाजी शुरू की। इस घटना में एएसआई आरपी सिंह नागर, आरपी पाण्डेय, आरक्षक कुंज बिहारी तिवारी, अमित कुमार पाण्डेय, धीरेन्द्र द्विवेदी एवं आरपी शुक्ला घायल हुई हैं। एएसपी पर भी हमला किया गया। उनके कंधे में चोट लगी है। प्रभारी एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि मुरैना में जहरीली शराब से हुई मौत को ध्यान में रखते हुए पुलिस सूचना एकत्रित करते हुए डिहिया में कार्रवाई के लिए पहुंची थी। जहां पुलिस पर हमला किया गया है। डिहिया गांव से 650 किलो महुआ लाहन, 50 किलो यूरिया सहित 210 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। 6 पुरूष सहित एक महिला को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। 
 

Tags:    

Similar News