मतगणना की तैयारी पूरी मतगणना 10 को प्रात: 8 बजे से पीजी कॉलेज में

मतगणना की तैयारी पूरी मतगणना 10 को प्रात: 8 बजे से पीजी कॉलेज में

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-09 07:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 10 नवंबर 2020 को प्रात: 8 बजे पोस्‍टल बैलेट पेपर की गणना से प्रारंभ होगी और ईव्‍हीएम से गणना प्रात: 08:30 बजे प्रारंभ होगी। मतगणना स्‍थल पर बिना पास किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा। साथ ही किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाइल आदि, पान, बीडी, सिगरेट, गुटखा आदि ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी आज यहां मतगणना की शासकीय पीजी कॉलेज में की गयी तैयारियों और व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्‍तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी। उन्‍होंने बताया कि मतगणना के प्रत्‍येक कक्ष में बैठे राजनैतिक दलों के अभिकर्ता ईव्‍हीएम को स्‍ट्रांग रूम से लाने और गणना पश्‍चात वापस स्‍ट्रांग रूम में पहुंचाने तक की गतिविधि एलसीडी टीव्‍ही पर देख सकेंगे। सुरक्षित, पारदर्शी, निष्‍पक्ष, निर्बाध एवं शांतिपूर्णं मतगणना संपन्‍न कराने समुचित व्‍यवस्‍थाएं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनि‍श्चित की गयी हैं। प्रारंभ में रिटर्निंग आफीसर -28 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुश्री अंकिता जैन द्वारा मतगणना अभिकर्ताओं के बैठने, प्रत्‍येक कक्ष के लिए अलग-अलग रंग के पहचान पत्र बनाए जाने, कोविड-19 के मद्देनजर मतगणना कक्षों में मान्‍यता प्राप्‍त दलों एवं प्रत्‍याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं की बैठने की व्‍यवस्‍था एवं कोविड-19 की गाईड लाईन अनुसार जारी निर्देशों का पालन आदि करने की विस्‍तृत जानकारी दी गयी। बाद में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्‍तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों एवं प्रत्‍याशियों के प्रतिनिधियों को मतगणना कक्ष क्रमांक 17, 18, 19 एवं 20 का भ्रमण कराया तथा व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी दी गयी। इस मौके पर उन्‍होंने बताया कि सुरक्षा एवं पारदर्शिता के उद्देश्‍य से मतगणना कक्षों एवं ईव्‍हीएम के लाने-ले-जाने की संपूर्णं गतिविधि को सीसीटीव्‍ही के दायरे में रखा गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्रीमति विदिशा मुखर्जी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.बी.सिण्‍डोस्‍कर सहित मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों एवं प्रत्‍याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Similar News