प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर चकाचक नजर आएगा नागपुर, व्यापक तैयारी

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर चकाचक नजर आएगा नागपुर, व्यापक तैयारी

Anita Peddulwar
Update: 2019-09-05 06:20 GMT
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर चकाचक नजर आएगा नागपुर, व्यापक तैयारी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 सितंबर को नागपुर आ रहे हैं । उनके आगमन के पूर्व मार्गों व अन्य व्यवस्थाओं के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों मेट्रो ट्रेन के रीच-2 का लोकार्पण तथा विविध विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री के यात्रा मार्ग में सड़कों पर जमा पानी की तत्काल निकासी, गड्ढों को पाटने तथा आवारा मवेशियों की बाधा रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश महापौर नंदा जिचकार तथा मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने अधिकारियों को दिए। मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में बैठक लेकर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी की समीक्षा की गई। बता दें कि इन दिनों बारिश व सड़कों के निर्माण कार्य के चलते शहर की सड़कें काफी बुरी अवस्था में हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के काफिले को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

दमकल विभाग की ओर से विमानतल, राज भवन, मानकापुर स्टेडियम, सुभाष नगर, मुंजे चौक आदि स्थानों पर एक दमकल गाड़ी खड़ी रखने का नियोजन किए जाने की जानकारी दी गई। उपयोग में लाए जाने वाली सभी दमकल गाड़ियां सुव्यवस्थित होने की पुष्टि कर संबंधित विभागों से संपर्क कर आवश्यकता के अनुसार दमकल वाहन उपलब्ध रखने के महापौर ने निर्देश दिए। 

इन 10 बिंदुओं पर खास ध्यान :

  • स्थलों को च्ह्नित कर सड़कों पर जमा पानी की निकासी की व्यवस्था  
  • उन सड़कों की सूची दें, जिन पर गड्ढे हैं, उन्हें भरने की व्यवस्था करें 
  • स्वच्छता में कोताही न बरत कर संपूर्ण शहर स्वच्छ रखने की ताकीद 
  • यात्रा मार्ग में आवारा मवेशी बाधा न बनें, कोंडवाड़ा वभाग सतर्क रहें
  • मार्ग का रंगरोगन, फुटपाथ दुरुस्ती, दिशा-दर्शक फलक लगाने निर्देश
  • सड़कों पर आ रही पेड़ों की टहनियों की छंटनी करने के निर्देश दिए गए
  • विज्ञापन से विद्रुप यात्रा मार्ग के होर्डिंग्स को हटाने का फरमान जारी
  • सभी चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल शुरू रखने के लिए कहा गया 
  • मानकापुर स्टेडियम में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
  • मेट्रो रेलवे प्रबंधन से समन्वय रखकर पूरा करने के आदेश दिए गए।

 

Tags:    

Similar News