सुसाइड मामले में प्राचार्य और एमडीएम प्रभारी गए जेल

रीवा सुसाइड मामले में प्राचार्य और एमडीएम प्रभारी गए जेल

Ankita Rai
Update: 2022-03-04 06:53 GMT
सुसाइड मामले में प्राचार्य और एमडीएम प्रभारी गए जेल

डिजिटल डेस्क, रीवा । मध्यान्ह भोजन की राशि न मिलने से परेशान युवक द्वारा वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां करने के बाद सुसाइड किए जाने के मामले में पुलिस ने प्राचार्य और येाजना के प्रभारी को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। त्योथर तहसील अंतर्गत शासकीय उमावि रायपुर के प्राचार्य जयकृष्ण उपाध्याय एवं बीआरसी कार्यालय में येाजना का काम देखने वाले रजनीश तिवारी को धारा ३०६ के तहत गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेजा गया है। जिले के सोहागी थाना की सोनौरी पुलिस चौकी क्षेत्र में विनोद तिवारी द्वारा  भूसाघर में फंासी लगाकर आत्महत्या की गई थी।  बुधवार को काफी मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम हो पाया था। 
वीडियो ने खेाली भी भ्रष्टाचार की पोल
मध्यान्ह भेाजन का काम देखने वाले विनोद द्वारा मंगलवार को उठाए गए इस कदम में उसके मोबाइल में रिकार्ड वीडियो ने भ्रष्टाचार की पोल खेाल कर रख दी। आत्महत्या से पहले रिकार्ड किए गए २.५० मिनट के इस वीडियो में उसने राशि आवंटन को लेकर हो रही परेशानी का पूरा ब्यौरा पेश कर दिया। जिसमें प्राचार्य और एमडीएम प्रभारी के क्रियाकलापों का जिक्र रहा।

Tags:    

Similar News