पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी - दुराचार का था आरोपी

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी - दुराचार का था आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-05 13:25 GMT
पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी - दुराचार का था आरोपी

डिजिटल डेस्क बालाघाट। धारा 376 के मामले में उपजेल बैहर में बंद विचाराधीन कैदी, पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उपजेल बैहर से पेशी पर बैहर न्यायालय लाने के बाद पुलिसकर्मी विचारधीन कैदी को लेकर उपजेल जा रहे थे, इस दौरान ही कैदी हाथो की हथकड़ी को किसी तरह निकालकर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। घटना 4 नवंबर की की है, जब धारा 376 के मामले में विचारधीन कैदी कंपाउंडरटोला निवासी 32 वर्षीय सुखचंद पिता अमीलाल बैगा को लेकर पुलिसकर्मी बैहर न्यायालय पहुंचे थे। जहां से पेशी उपरांत जब कैदी को लेकर पुलिसकर्मी उसे जेल छोडऩे जा रहे थे, उस दौरान ही वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। थाना प्रभारी ओमेन्द्र मार्को ने बताया कि विचाराधीन कैदी को लेकर आरक्षक नजरूसिंह, दीपक और तेजलाल जेल गये थे। बताया जाता है कि विचाराधीन कैदी सुखचंद को पुलिसकर्मियों ने हथकड़ी लगाई थी, लेकिन दुबला, पतला होने के कारण वह हथकड़ी से हाथ को छुड़ाकर वाहन से कूदकर भागने में कामयाब रहा। जिसकी अब पुलिस तलाश कर रही है।
इनका कहना है
मामले में फरार आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें बनाकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विचाराधीन कैदी के भाग जाने पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
श्याम कुमार मेरावी, एडीएसपी, बैहर
 

Tags:    

Similar News