पेट्रोल-डीजल दरवृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन, निकाली बाईक की शवयात्रा

पेट्रोल-डीजल दरवृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन, निकाली बाईक की शवयात्रा

Tejinder Singh
Update: 2020-07-04 10:19 GMT
पेट्रोल-डीजल दरवृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन, निकाली बाईक की शवयात्रा

डिजिटल डेस्क, रामटेक। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में की गई डीजल, पेट्रोल की दर वृद्धि को अन्यायकारक बताते हुए रामटेक में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर धरना आंदोलन किया गया। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के दौरान स्थानीय गांधी चौक में कांग्रेस के जिला महासचिव उदयसिंह गज्जू यादव के नेतृत्व में नारेबाजी की गई। यहां एक मोटरसाइकिल को प्रतीकात्मक शव बनाकर उस पर मरणोपरांत विधि की गई। हार फूल चढ़ाए गए। इसके पश्चात बाजे-गाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्ग से शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा गहु तालाब मोक्षधाम पहुंची, जहां प्रतीकात्मक शव को जलाया गया। पांच लोगों ने सिर भी मुंडवाया। वहीं मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्टस को बेचकर उससे आए रुपए पीएम केयर फंड में जमा करने की घोषणा गज्जू यादव ने की। इसके पश्चात प्रतीकात्मक शवयात्रा तहसील कार्यालय पहुंची। यहां राजेंद्र मुलक, पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष ने दर वृद्धि को अन्यायकारक बताते हुए इसके खिलाफ जिले में जगह-जगह धरना आंदोलन करने की बात कही। रामटेक में प्रभारी तहसीलदार  के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर ईंधन दर वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर आनंदराव देशमुख, पूर्व विधायक, गज्जू यादव, महासचिव नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, तक्षशिलाताई वागधरे, महिला अध्यक्ष नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, नरेश बर्वे, हर्षवर्धन निकोसे, असलम शेख, दयाराम भोयर,  इसराईल शेख, शेषराव देशमुख, डूमन चकोले, जिप सदस्य कैलास राऊत, शांताताई कुमरे, अर्चनाताई भोयर, राजूभाऊ कुसुंबे, योगेश देशमुख, कलाताई ठाकरे, रवींद्र कुमरे, पिंकी राहाटे, उर्मिलाताई खुडसाव, प्रशांत कामडी, भाऊराव राहाटे, पी.टी. रघुवंशी, रवि चवरे, रनवीर यादव आदि उपस्थित थे। 

राकांपा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

उधर मौदा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मौदा तहसील की ओर से जिला अध्यक्ष शिवराज बाबा गुजर के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि का विरोध किया गया। बाभरे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने आए ग्राहकों को गुलाब का फूल देकर आंदोलन किया गया। जिला राष्ट्रवादी ग्रामीण की ओर से पेट्रोल व डीजल दर वृद्धि के निषेधार्थ संपूर्ण जिले में तहसील स्तर पर ज्ञापन देने की मुहिम अध्यक्ष गुजर ने चलाई है। उन्होंने कहा कि, अच्छे दिन के सपने दिखाकार भाजपा सरकार ने नियमित उपयोग की जाने वाली वस्तुओं के दाम में वृद्धि करने से सर्वसामान्य जनता की कमर टूट गई है। इस संबंध में मौदा तहसीलदार प्रशांत सांगले को  ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष हरिदास मेश्राम, युवक अध्यक्ष आशीष पाटील,  श्याम वाड़ीभस्मे, चंद्रशेखर घोटी पट्टी, हरिभाऊ कुंभलकर आदि उपस्थित थे।

उमरेड में युवक कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली 

उमरेड में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेन्द्र मुलक की मुख्य उपस्थिति में विधायक राजू पारवे के नेतृत्व में युवक कांग्रेस ने बुधवार को साइकिल रैली निकाल कर पेट्रोल डीजल की दर वृद्धि का निषेध किया तथा केन्द्र शासन के खिलाफ नारेबाजी की। रैली प्रमुख मार्गों से होती हुई दोपहर  लगभग दो बजे तहसील कार्यालय पहुंची। यहां उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि, कोरोना महामारी से पूरा देश संकट में है तथा बेरोजगार नागरिकों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। 2014 में पेट्रोल का उत्पादन शुल्क 9.40 रुपए व डीजल का 3.56 रुपए था, जबकि आज पेट्रोल का 32.98 रुपए व डीजल का 31.83 रुपए है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत को देखते हुए इनके भाव कम हो सकते हैं, लेकिन दोहरे संकट के दौर में गुजरते नागरिकों को दिलासा देने के बजाय केंद्र शासन उनका संकट और बढ़ा रही है। अतः पेट्रोल, डीजल का भाव कम करने की मांग की गई है। शिष्टमंडल में पूर्व नगराध्यक्ष गंगाधर रेवतकर, पंचायत समिति के उपसभापति सुरेश लेण्डे, पार्षद बिसाल देशमुख, ग्रामीण युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल हुलके, शहर अध्यक्ष गुणवंत मांढरे, सचिव प्रफुल बानकर, रामेश्वर सोनटक्के, धीरज यादव, अमित मुले, संदीप घुमडे, अमोल गावतुरे आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News