सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल मे लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें

सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल मे लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-24 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता द्वारा सभी जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई यह बैठक कोरोना के कारण काफी समय के अंतराल के पश्चात प्रारंभ हुई है। इस बैठक की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत से गुप्ता द्वारा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आने से पूर्व सभी विभाग अपनी शिकायतों का वर्तमान स्थिति जानकर आए। इसके साथ ही सभी अधिकारी बैठक में समय पर उपस्थित हो, समय पर उपस्थित नहीं होने पर कार्यवाही की जाएगी। जिन विभागों के कोर्ट में केस चल रहे हैं। उन सभी प्रकरणों के जवाब समय पर कोर्ट में प्रस्तुत करें। इस संबंध में कोर्ट के द्वारा गंभीर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। सभी विभाग किसी भी प्रकार की कार्यवाही को लंबी ना चलाएं। कार्यवाही का जल्द पूर्ण करके समस्या का निराकरण करें। इसके साथ ही जिन विभागों की योजनाओं के जो लक्ष्य हैं। वह समय पर पूर्ण करें। विभागों के किसी भी प्रकार के लक्ष्य को अपूर्ण ना रखें। सीएम हेल्पलाइन पर जितनी भी लंबित शिकायतें हैं उनका अति शीघ्र समाधान भी करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

Similar News