रायगढ़: विधायक श्री प्रकाश नायक और कलेक्टर भीम सिंह नेअशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के नये ओपीडी भवन का किया लोकार्पण

रायगढ़: विधायक श्री प्रकाश नायक और कलेक्टर भीम सिंह नेअशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के नये ओपीडी भवन का किया लोकार्पण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-12 07:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायगढ़।, 10 अगस्त 2020 विधायक श्री प्रकाश नायक और कलेक्टर श्री भीम सिह ने आज शहर के मध्य स्थित श्रीमती अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में नये ओपीडी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री प्रकाश नायक ने अपने संबोधन में कहा कि काफी दिनों से लंबित इस भवन में ओपीडी की शुरूआत होना बहुत खुशी की बात है। सेठ किरोड़ीमल धर्मादा चेरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ द्वारा संचालित इस ओपीडी भवन के प्रारंभ करने में सभी लोगों का सहयोग मिला है। विधायक श्री नायक ने जिले के कलेक्टर श्री भीम सिंह की प्रशंसा करते हुये कहा कि ओपीडी प्रारंभ होने में प्रशासन का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है, इसके प्रारंभ होने से सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में अस्पताल का महत्व बहुत बढ़ गया है। उन्होंने डॉक्टरों द्वारा की जाने वाली मानव सेवा की भावना को आम नागरिकों के लिये सबसे अधिक संवेदनशील बताया। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि इस अस्पताल की मूल भावना के अनुरूप महिलाओं को अच्छे इलाज की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए महिला डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने इस अस्पताल के नये भवन ओपीडी प्रारंभ करने में ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित सहयोग करने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों की प्रशंसा की और श्रीमती अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय परिसर स्थित पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर नया स्वरूप में निर्मित करने का आश्वासन देने वाले उद्योगपति की सराहना की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन की ओर से चिकित्सा सुविधा विस्तार के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने जिले में संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों के मरम्मत और पुननिर्माण करने के निर्देश दिये है ताकि सभी अस्पतालों को सर्व सुविधायुक्त बनाया जा सके। राज्य शासन की महत्वपूर्ण कुपोषण से मुक्ति अभियान के तहत उन्होंने जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एनआरसी सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिये है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के कुपोषित बच्चों और महिलाओं का बेहतर इलाज उपलब्ध हो और कुपोषण से मुक्ति मिल सके। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, निगम सभापति श्री जयंत ठेठवार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधि सहित बहुत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Similar News