रायगढ़ : शिक्षकों के रिक्त पदों के लिये प्रावधिक चयन सूची जारी : दस्तावेज सत्यापन 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक

रायगढ़ : शिक्षकों के रिक्त पदों के लिये प्रावधिक चयन सूची जारी : दस्तावेज सत्यापन 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-12 09:35 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। 11 अक्टूबर 2020 रायगढ़ जिले में सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)एवं सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला/विज्ञान)का प्रावधिक चयन सूची जारी कर दी गई है। जिसका दस्तावेज सत्यापन 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2020 तक किया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रारूप एवं प्रावधिक चयन सूची रायगढ़ जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में उपलब्ध है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)में कुल 40 पद (ई.संवर्ग)के लिये दस्तावेज परीक्षण 27 एवं 28 अक्टूबर 2020 को तथा सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)में कुल 70 पद (टी.संवर्ग)के लिये दस्तावेज परीक्षण 28 से 31 अक्टूबर 2020 तक किया जायेगा। सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (विज्ञान समूह)के कुल 9 पद तथा सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला समूह)के कुल 9 पद हेतु दस्तावेज परीक्षण 2 नवम्बर 2020 को किया जायेगा। दस्तावेज परीक्षण की सूचना पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से संबंधित अभ्यर्थियों के पते पर भेजा जा रहा है। दस्तावेज सत्यापन में नियमानुसार उपयुक्त पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थियों को मेडिकल फिटनेस एवं पुलिस वेरिफिकेशन के लिये लिखित सूचना पत्र जारी किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल बोर्ड द्वारा फिट पाये जाने तथा पुलिस वेरिफिकेशन में प्रतिकूल टीप नहीं पाये जाने का प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के पश्चात चयन सूची अनुमोदन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्रेषित की जायेगी। अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार नियुक्ति आदेश जारी की जायेगी। 

Similar News