रायसेन: छोटे किसानों के लिए बहुत मददगार है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना

रायसेन: छोटे किसानों के लिए बहुत मददगार है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-30 08:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना छोटे किसानों के लिए बहुत मददगार है। बाड़ी तहसील के झिरपई निवासी किसान श्री धन्नालाल गौर भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं जिन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। किसान श्री धन्नालाल बताते हैं कि उनके पास दो एकड़ जमीन है, जिसमें सब्जी ऊगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्नत किस्म की सब्जी की खेती में लागत ज्यादा आती है और उत्पादन भी ज्यादा होता है। लेकिन पूंजी के अभाव में वह एक-डेढ़ एकड़ में ही सब्जी लगा पाते हैं। उसके लिए भी कई बार साहूकार से ऋण लेना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्रति वर्ष तीन किस्तों में 6 हजार रूपये मिलते हैं और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रतिवर्ष दो समान किस्तों में चार हजार रूपए प्रदान किए जा रहा है। इस प्रकार साल में 10 हजार रूपए मिलने से उन जैसे छोटे किसानों को बहुत मदद मिल रही है। श्री धन्नालाल खुश होकर कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी किसानों के सच्चे हितैषी है तथा वह किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Similar News