रायसेन: कृषि विज्ञान केन्द्र नकतरा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

रायसेन: कृषि विज्ञान केन्द्र नकतरा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-24 09:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार सरैया के मार्गदर्षन में किसान दिवस के अवसर पर नकतरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलम मिश्रा ने किसानों को बताया कि ऐसे लोग जो गरीबी के कारण अपने प्रकरण में वकील नियुक्त नहीं कर सकते है, उन्हें विधिक सहायता के माध्यम से नि:शुल्क अधिवक्ता समय पर उपलब्ध कराया जाता है। म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, 2015 के उपबंधों के साथ-साथ सालसा और नालसा की अन्य योजनाओं की भी जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा पैरालीगल वॉलेंटियर, लोक अदालत योजना, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में बताया गया। उप संचालक कृषि श्री एनपी सुमन द्वारा किसानों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में किसान हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती दिव्या भलावी जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित थे।

Similar News