नहीं मिली राज कुंद्रा को जमानत, पोर्न फिल्म रैकेट मामले में खारिज आवेदन 

नहीं मिली राज कुंद्रा को जमानत, पोर्न फिल्म रैकेट मामले में खारिज आवेदन 

Tejinder Singh
Update: 2021-07-28 14:26 GMT
नहीं मिली राज कुंद्रा को जमानत, पोर्न फिल्म रैकेट मामले में खारिज आवेदन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को अश्लील फिल्म बानाने व मोबाइल एप पर प्रसारित करने के मामले में आरोपी कारोबारी राज कुंद्रा के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कुंद्रा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद कुंद्रा ने कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कुंद्रा की जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कुंद्रा काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं। ऐसे में यदि उन्हें जमानत दी जाती है तो वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुंद्रा इस मामले की जांच में मुख्य साजिशकर्ता के रुप में सामने आये हैं। इसलिए कुंद्रा को जमानत देना उचित नहीं होगा।

वहीं कुंद्रा के वकील ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने अप्रैल में एक आरोपपत्र दायर किया है। प्रकरण के ज्यादातर आरोपी जमानत पर हैं। मेरे मुवक्किल कोई आतंकी नहीं हैं। इस तरह कोर्ट ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद कुंद्रा व दूसरे आरोपी रायन थोरपे के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को उन्हें फौरी राहत देने से इंकार कर दिया था और 29 जुलाई को कुंद्रा की याचिका पर सुनवाई रखी है। 

 

Tags:    

Similar News