राजनांदगांव : सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव : सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-25 08:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग द्वारा स्वर्गीय श्री बिसाहूदास महंत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार योजना के अंतर्गत 2018-19 एवं 2019-20 के लिए बुनकरों को सम्मानित करने के लिए 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। योजना के अंतर्गत प्रदेश के हाथकरघा वस्त्र उद्योग को संरक्षण प्रदान करने तथा बुनकरों की कल्पनाशीलता, योग्यता तथा कारीगरी को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 के लिए 2-2 बुनकरों को एक-एक लाख रूपए नगद राशि तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के मूल निवासी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी हाथकरघा पर स्वयं द्वारा बुने गए वस्त्र की प्रविष्टि जिला हाथकरघा कार्यालय राजनांदगांव में अथवा ग्रामोद्योग संचालनालय हाथकरघा इंद्रावती भवन चतुर्थ तल ब्लॉक नंबर 1 में जमा कर सकते हैं। नियम एवं आवेदन का प्रारूप जिला हाथकरघा कार्यालय राजनांदगांव से कार्यालयीन अवधि में प्राप्त कर सकते हैं।

Similar News