राजनांदगांव : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-14 09:51 GMT
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 14 अगस्त 2020 मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के विभिन्न सभी व्यवसायों में समयानुसार प्रशिक्षण देने की योजना को मूर्त प्रदान कर रहा है। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि प्राथमिक चरण में विकासखंड राजनांदगांव के मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता हैं, वे अपने आवेदन इस कार्यालय में 18 अगस्त तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर, कूरियर, रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।